आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लेवे कि क्या आपके द्वारा एक बार से अधिक फीस जमा करवा दी गई है। पुर्नभुगतान हेतु गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर आपकी प्रोफाइल ब्लाक करके आपका पंजीयन निष्क्रिय कर दिया जावेगा। 1. उपरोक्त बैंक खाता संख्या का मेरे द्वारा मिलान कर लिया गया है, जो कि सही तथा स्वयं का है । 2. रिफन्ड की गई रसीद पर हुई समस्त कार्यवाही को कार्यालय द्वारा निरस्त किया जावें। 3. मेरे द्वारा रिफन्ड के लिये दुबारा आवेदन नही किया जावेगा। 4. उक्त के संबंध में कोई तथ्य गलत अंकित पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी मेंरी होगी तथा मेंरे गलत तथ्यों के आधार पर, कौंसिल द्वारा मुझे भुगतान की जाने वाली राशि को मुझसे वसूल करने तथा कार्यवाही का अधिकार होगा।